सेंट जोसेफ ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस की चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2024 का भव्य समापन

St. Joseph Group of Institutions' four-day Neeru Memorial Annual Sports Meet 2024 concludes with a grand finale
St. Joseph Group of Institutions' four-day Neeru Memorial Annual Sports Meet 2024 concludes with a grand finale
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम  में 18 नवंबर से चार दिवसीय चल रहे खेलों के मिनी कुंभ स्पर्धा 2024 का भव्य समापन हुआ। स्पर्धा 2024 में क्रिकेट एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड सहित खो खो कबड्डी जैसे गेमों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं सब जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित की गई। 

ओवर ऑल मेडल और अंक तालिका मैं अर्जित 262 अंक के आधार पर सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सीतापुर रोड शाखा को चैंपियन ऑफ चैंपियंस की ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके साथ अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली रुचिखंड शाखा ने ट्रैक एंड फील्ड मैं 17 गोल्ड 18 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल पाकर ट्रैक एंड फील्ड की ट्रॉफी हासिल की। वहीं खो खो कबड्डी जैसे टीम गेम की ट्रॉफी सीतापुर रोड शाखा को प्रदान की गई। बैडमिंटन सब जूनियर की ट्रॉफी राजाजीपुरम ने और जूनियर एवं सीनियर की ट्रॉफी सीतापुर रोड ने जीती।

टीम गेम्स में सीतापुर रोड शाखा का दमदार प्रदर्शन रहा, सीतापुर रोड शाखा ने 113 अंक टीम गेम्स में प्राप्त करते हुए नीरू मेमोरियल इंटर ब्रांच एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा की टीम गेम्स की ट्रॉफी प्राप्त की। स्पर्धा 2024 के अंतिम दिन प्रांत प्रचारक कौशल जी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, दैनिक जागरण समूह के स्टेट हेड आशुतोष शुक्ला जी, प्रशांत भाटिया विभाग प्रचारक अनिल जी आदि अतिथियों के रूप में सम्मिलित थे। उन्होंने अपने कर कमलों से प्रतियोगिताओं के विजेताओं का ट्रॉफी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रांत प्रचारक कौशल जी ने अपने संबोधन में  स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के हौसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेंट जोसेफ समूह समाज को संस्कारवान शिक्षा प्रदान कर रहा है। सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने स्पर्धा 2024 के सफल समापन पर प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई दी।

Share this story