Remake है 'सितारे जमीन पर'
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, लेकिन ये क्या? फैंस इसे Spanish film 'Campeones' की कॉपी बता रहे हैं! चलो, देखते हैं क्या है पूरा मामला!"सोशल मीडिया पर फैंस ने 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर और 2018 की स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' के सीन को साइड-बाय-साइड रखा है।
देखिए, कोर्ट रूम सीन, बास्केटबॉल ट्रेनिंग, और आमिर का शराब पीकर गाड़ी चलाने वाला सीन - सब कुछ हूबहू मिलता है!"फैंस कह रहे हैं, 'ये फ्रेम-बाय-फ्रेम कॉपी है!' लेकिन कुछ फैंस का कहना है कि ये ऑफिशियल रीमेक है, तो इसमें गलत क्या है?"आमिर ने खुद बताया कि ये 'कैंपियोनेस' का रीमेक है, लेकिन सवाल ये है - क्या ये कॉपी-पेस्ट है या इंडियन टच के साथ कुछ नया लेकर आएंगे? ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशन का मिक्स तो जबरदस्त लग रहा है!"तो आप क्या सोचते हैं? कॉपी या क्रिएटिव रीमेक? कमेंट में बताओ।