उद्योग एवं सेवा के क्षेत्र में स्टार्टअप एवं वर्तमान मे उद्योग मे संलग्न 21 से 40 वर्ष तक के युवा प्राप्त कर सकते है, 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज एवं बिना सिक्योरिटी का ऋण

Youth between 21 and 40 years of age who are currently involved in startups and industry in the industry and service sector can get a loan of up to Rs. 5 lakh without interest and without security.
 
Youth between 21 and 40 years of age who are currently involved in startups and industry in the industry and service sector can get a loan of up to Rs. 5 lakh without interest and without security.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के यादव कॉम्प्लेक्स, निकट लेखराज मेट्रो स्टेशन, अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा  स्टार्टअप की इच्छा रखनेवाले युवा उद्यमियों एवं सेवा क्षेत्र मे व्यवसाय करने वालों के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लगाए गए ऋण आवेदन शिविर में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय युवा पहुँचे  


100 से अधिक युवाओ ने ऋण आवेदन शिविर  मे  जानकारी प्राप्त  कीतथा युवाओं ने ऋण आवेदन शिविर में ऋण  के लिए आवेदन किया यूनियन बैंक आफ इंडिया जोनल कार्यालय, लखनऊ के मुख्य प्रबंधक सपन कुमार चौधरी   ने  जानकारी देते हुए बताया इस योजना के अंतर्गत बिना ब्याज एवं बिना सिक्योरिटी के युवा लोन प्राप्त कर सकेंगे 


उन्होने बताया ऋण के लिए के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र ,एक फोटो, नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र, पासबुक के प्रथम पेज की प्रति, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं जो उद्योग करना चाहते हो उसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रपत्र लाने होंगे।


उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल युवाओं को विशेषज्ञों द्वाराउद्योग एंव व्यापार से संबधित अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराने में सहयोग करेगाइस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने युवा व्यापारियों का सहयोग किया


तथा ऋण आवेदन शिविर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लखनऊ जोनल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबन्धक रोचक शर्मा, यूनियन बैंक इन्द्रानगर शाखा के मुख्य प्रबंधक आकाश चंद्रा ,वरिष्ठ प्रबंधक मयंक त्रिवेदी, प्रबंधक अभिनव चौरसिया ने युवा व्यापारियों के ऋण आवेदन हेतु सहायता प्रदान किया।

Tags