राष्ट्र की आर्थिक प्रगति के लिए भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से प्रतिबद्ध है:शरद स चांडक
 

State Bank of India is always committed to the economic progress of the nation: Sharad S Chandak
State Bank of India is always committed to the economic progress of the nation: Sharad S Chandak
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल द्वारा 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस, स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर     पर  मुख्य महाप्रबंधक  शरद स चांडक  ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राष्ट्र की आर्थिक प्रगति हेतु भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से प्रतिबद्ध है।

हमें खाताधारकों के साथ निरंतर संवाद करते हुए उन्हें बेहतर ग्राहक सेवा एवं बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते रहना होगा । भारत सरकार के वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के विभिन्न जिलों में कुल एक लाख तेईस हज़ार पौधों का पौधरोपण किया गया।

सतत विकास के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हुए, लखनऊ मुख्य शाखा में 150 किलोवाट का रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया।  उपरोक्त कार्यक्रमों में स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ के महाप्रबन्धक गण , उप महाप्रबन्धक गण एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये।

Share this story