भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल ने “कृषि ऋण जागरूकता सप्ताह” की शुरुआत की

State Bank of India Lucknow Circle launched “Agricultural Credit Awareness Week”
 
भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल ने “कृषि ऋण जागरूकता सप्ताह” की शुरुआत की
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय):  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), लखनऊ मंडल ने "कृषि ऋण जागरूकता सप्ताह" का भव्य शुभारंभ किया, जो कि 9 जून से 13 जून 2025 तक देशभर में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को कृषि ऋण योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें समय पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नवीकरण के लिए प्रेरित करना है।

लखनऊ स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे के मार्गदर्शन में श्री अनिल कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क 1), श्री राजीव कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क 2), श्री कौशलेन्द्र कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क 3), श्रीमती गुरप्रीत कौर (उप महाप्रबंधक, कृषि), श्री धीरज कुमार (उप महाप्रबंधक, व्यापार एवं संचालन - लखनऊ पश्चिम) तथा श्री राघवेन्द्र कुमार (उप महाप्रबंधक, व्यापार एवं संचालन - लखनऊ पूर्व) ने दो डिजिटल/ऑडियो वैनों को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की।

इस सप्ताह के अंतर्गत बैंक की ओर से किसानों को न केवल कृषि ऋण और उत्पादों की जानकारी दी जाएगी, बल्कि सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर भी उन्हें जागरूक किया जाएगा। "जानो, समझो, बढ़ो" थीम के साथ यह अभियान किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैंक ने सभी किसानों से इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में भाग लेने और अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Tags