Powered by myUpchar

भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल ने सामुदायिक विकास पर फोकस के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत की

State Bank of India Lucknow Circle begins new financial year with focus on community development
 
State Bank of India Lucknow Circle begins new financial year with focus on community development
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सामुदायिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करके नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हुए आज दिनांक 01.04.2025 को स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री दीपक कुमार दे द्वारा बधिर महिला कल्याण फ़ाउंडेशन, लखनऊ को बधिर महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए रु 5,00,000/- का भेंट किया गया।

बधिर महिला कल्याण फ़ाउंडेशन, लखनऊ की महासचिव श्रीमती मिनी गोयल ने स्टेट बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त परिसर में वृक्षारोपण और बैंक कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए गए ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, उप महाप्रबंधक गण, वरिष्ठ अधिकारी गण स्टाफ सदस्य एवं संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे 

Tags