भारतीय स्टेट बैंक, “महिला क्लब” ने सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया

State Bank of India, "Women's Club" organized Community Service Program
 
State Bank of India, "Women's Club" organized Community Service Program
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।भारतीय स्टेट बैंक, “महिला क्लब”, लखनऊ मण्डल द्वारा  मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम, बाराबंकी मे  सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
 

 
मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम में 105 वृद्धजनों को निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
 
“महिला क्लब” की अध्यक्षा, श्रीमती ऋतुपर्णा दे द्वारा मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के उपयोग हेतु बेडशीट, गर्मी से बचने के लिए कूलर, कपड़ों को साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन एवं साफ पीने के पानी के लिए आर. ओ. मशीन व खाने-पीने की वस्तुएँ भेंट की गईं ।
 
मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम के प्रबन्धक श्री कमलेश कुमार ने एसबीआई “महिला क्लब” का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने भी क्लब के सदस्यों का उत्साह के साथ स्वागत किया और क्लब द्वारा प्रदान की जा रही सामग्री देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।
 
इस अवसर पर एसबीआई “महिला क्लब” और मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम के भी अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

Tags