स्टेट सेंटर इंस्टिट्यूशन आफ इंजीनियर्स चलाएगा नॉलेज रिफ्रेशर कार्यक्रम
State Center Institution of Engineers will conduct knowledge refresher program
Mon, 16 Dec 2024
(विभूति फीचर्स) इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, एमपी स्टेट सेंटर में विगत दिवस ऊर्जा संरक्षण दिवस पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें बरकतुल्ला विश्वविद्यालय की विद्युत संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ तरुणा जैन ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के नवीनतम संसाधनों , नवाचार तथा विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर नव निर्वाचित कार्यकारणी के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने इस तरह के नालेज रिफ्रेशर कार्यक्रमों की सतत श्रृंखला चलाने की योजना बताई । इस मौके पर बोल्ट सोल्यूशन के वरिष्ट अभियंताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मानसेवी सचिव अवधेश कुमार चौबे ने सदस्यता अभियान के लिए किए जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी दी। कार्यकारणी सदस्य विवेक रंजन श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स चैप्टरस व पुराने सदस्यों को जोड़ने की जरूरत बताई । इंजी. संजय वर्मा ने ऊर्जा संरक्षण गतिविधि बढ़ाने के संबंध में प्रायोगिक विचार रखे । (विभूति फीचर्स)