ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न
आलोक तनेजा पूर्व जिलाध्यक्ष सहारनपुर व उत्तराखण्ड प्रभारी ने गड़वार (बलिया) में संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की मूर्ति की स्थापना के लिए प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार जताया व प्रदेश उपाध्यक्ष के दोनों प्रस्तावों का समर्थन किया। कहा कि उत्तराखंड में संगठन खड़ा करने के लिए शीघ्र कार्ययोजना को मूर्तरुप दिया जाएगा।
रामनरेश चौहान (एटा) मंडल अध्यक्ष - अलीगढ़ ने प्रदेश नेतृत्व से अनुरोध किया कि मंडल या जिला का दौरा करने से पहले मंडल और जिलाध्यक्ष को सूचना देना चाहिए।
सर्वश्री अवधेश, शैलेष उपाध्याय (पडरौना),देव बक्स वर्मा (जिलाध्यक्ष अयोध्या) आदि वक्ताओं ने बैठक के प्रथम चरण में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव देते हुए विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लखनऊ अभिषेक श्रीवास्तव, महामंत्री आर एल पाण्डेय समेत सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे।