भव्य देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा स्थापित किये जाने का लक्ष्य
The aim is to install the grand statue of Goddess Ahilya Bai
Sun, 30 Jun 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय )। अखिल विश्व पाल क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दारुल सभा के कॉमन सभाहाल में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता हरिद्वार से पधारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय सनातन ने की.
सभा का संचालन करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुरेंद्र पाल ने सभी प्रतिभागियो का अभिनंदन किया तथा कार्यकारिणी की कार्ययोजना का विस्तार से वर्णन किया. सुझावों की दृष्टि से कार्यकारिणी के प्रबुद्ध सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये.
सभा में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष होसिला प्रसाद पाल ने विस्तार से संगठन के इतिहास व गठन का विस्तार से रेखांकन किया तथा संगठन को विस्तार देने की दृष्टि से तीन माह के भीतर भीतर 10000/- सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया. नॉमिनल सदस्य्ता शुल्क के सहयोग से पूरे उत्तर प्रदेश हेतु लखनऊ में भव्य कार्यालय व भव्य देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा.
बैठक को संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ प्रेम प्रकाश पाल, डॉ मोहन पाल, मथुरा प्रसाद पाल व उपाध्यक्ष वैज्ञानिक शीलू पाल ने भी सम्बोधित किया. इस बैठक में मुरादाबाद मंडल से राष्ट्रीय सचिव दिनेश पाल व सूरज पाल, मथुरा से नौबत बघेल, सीतापुर से जगदीश पाल, हरदोई से मुन्ना पाल अपनी अपनी टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे. आयोजन की कुशल व्यवस्था में राजेश पाल, सुरेंद्र पाल व मीडिया प्रभारी राहुल पाल और कोषाध्यक्ष सत्यजीत पाल आदि का विशेष सहयोग रहा.
सभा में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष होसिला प्रसाद पाल ने विस्तार से संगठन के इतिहास व गठन का विस्तार से रेखांकन किया तथा संगठन को विस्तार देने की दृष्टि से तीन माह के भीतर भीतर 10000/- सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया. नॉमिनल सदस्य्ता शुल्क के सहयोग से पूरे उत्तर प्रदेश हेतु लखनऊ में भव्य कार्यालय व भव्य देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा.
बैठक को संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ प्रेम प्रकाश पाल, डॉ मोहन पाल, मथुरा प्रसाद पाल व उपाध्यक्ष वैज्ञानिक शीलू पाल ने भी सम्बोधित किया. इस बैठक में मुरादाबाद मंडल से राष्ट्रीय सचिव दिनेश पाल व सूरज पाल, मथुरा से नौबत बघेल, सीतापुर से जगदीश पाल, हरदोई से मुन्ना पाल अपनी अपनी टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे. आयोजन की कुशल व्यवस्था में राजेश पाल, सुरेंद्र पाल व मीडिया प्रभारी राहुल पाल और कोषाध्यक्ष सत्यजीत पाल आदि का विशेष सहयोग रहा.