2027 में सपा सरकार बनाने के लिए हर समाज को जोड़ते हुए बूथ कमेटी को मज़बूत करें कार्यकर्ता-मिठाई लाल

लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने के लिए बहुजन समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी का साथ देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया ! अभी हाल ही में संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया था ! जिसको लेकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर बाबा साहब के सम्मान में, समाजवादी पार्टी मैदान में, हर ज़िला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया !
गृहमंत्री ने बाबा साहब के नाम को फ़ैशन कहे जाने पर मिठाई लाल भारती ने कहा कि बाबा साहब फ़ैशन नहीं बल्कि देश के ब्रांड हैं , बाबा साहब दार्शनिक हैं, संविधान निर्माता हैं, विचारधारा हैं, अर्थशास्त्री हैं तथा बहुसंख्यक समाज व वंचितो के भगवान हैं ! आगे उन्होंने कहा कि सत्ता की मास्टर चाभी में बहुत ताक़त होती है , जो बंद दरवाज़े को खोला जा सकता है ! जैसे माननीय नेताजी के हाथों में सत्ता की मास्टर चाभी था तो पंचायतों में आरक्षण देकर वंचितो को ब्लाक प्रमुख से लेकर ज़िला पंचायत अध्यक्ष बनने का अवसर मिला ! माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के हाथों में सत्ता की मास्टर चाभी था, तो प्रदेश में ज़बर्दस्त विकास हुआ ! अन्त में कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 2027 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए हर समाज को जोड़ते हुए बूथ कमेटी को मज़बूत करें ! इस अवसर पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि भाजपा के राज में आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है ! संविधान को ख़त्म करने की साज़िश की रही है ! बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है ! उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनने से ही सर्व समाज का भलाई है !
यह जानकारी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने दी इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी कुशीनगर के ज़िलाध्यक्ष शकुरलाह अंसारी, पूर्व विधायक डा. पूर्णमासी देहाती, पूर्व एमएलसी श्री राम अवध यादव, पूर्व मंत्री श्री राधेश्याम सिंह, राजेश प्रताप उर्फ़ बंटी राव, अजय प्रताप पिंटू , पूर्व विधायक डा. पी के राय, विक्रमा यादव, रणविजय सिंह, वीरेंद्र सिंह सैंथवार, उदय नारायण गुप्ता, ए. के. बादल, अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम राव, अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव गण चंदन राज कनौजिया, राजेन्द्र प्रसाद, दुर्गेश मास्टर गौतम, समाजवादी महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रहरि,
पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव “मुन्ना” पूर्व ज़िलाध्यक्ष मु. इलियास अंसारी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष पुरेंद्र प्रताप यादव, वरिष्ठ नेता चन्द्रजीत यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ तूफ़ानी निषाद, सुषमा शर्मा गौतम, रंजना भारती,विजय प्रताप कुशवाहा, कैलाश चन्द कनौजिया, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश कुमार राणा, निक्कू कनौजिया, विजय चौहान प्रधान देवरिया, अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष वाजिद अली, ज़िलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ राकेश सैंथवार, विधानसभा अध्यक्ष खड्डा राजेन्द्र पाल , जवाहर गौतम, राम प्यारे कुशवाहा, कन्हैया मौर्य (अध्यक्ष नगर पंचायत रामकोला) गिरधर प्रसाद, भोला यादव, विजय यादव, इमदाद हुसेन, फ़िरोज़ आलम, गुल बदन यादव (ज़िलाध्यक्ष मज़दूर सभा )राम पर्सन सिंह सैंथवार,छोटे लाल भारती, विधानसभा अध्यक्ष फाजिल नगर रविन्द्र प्रसाद, उमाशंकर मुसहर, प्रशांत गौतम, सोनू राज कनौजिया, सतीश चन्द्र कनौजिया, शशि प्रकाश कनौजिया, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, मंजेश गोंड शैलेंद्र प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे !