Powered by myUpchar
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करें

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के अध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा मांगी गई सूचनाओं के जवाब न देकर सूचना का अधिकार कानून को कमजोर किया जा रहा था, पर अब कांग्रेस की मजबूत स्थिति सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य करेगी। श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने मेहनत से सांसद तो जितवा लिए अब सांसदों से जनता के काम करवा कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करें। समीक्षा बैठक के उपरांत विभाग के अध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव की ओर से बनाए गए संबंधों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, अमित उठावल, प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी सीमा देबनाथ, महेंद्र श्रीवास्तव, अनूप पटेल, सैफ रिजवी, राजेंद्र श्रीवास्तव, रामानंद राजपूत, नजाकत चौधरी, योगेश यादव, प्रदेश सचिव सै0 मकसूद अब्बास रिजवी, राजेश सिंह, सुभाष पाण्डेय, मंसूर अली सलमानी, राम आशीष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष मिश्रा अजय यादव आदि विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।