संभल में हिंसा, उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी:असीम अरुण

Violence in Sambhal, strict action will be taken against the miscreants: Asim Arun
 
Violence in Sambhal, strict action will be taken against the miscreants: Asim Arun
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)   समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने हरदोई में संभल हिंसा पर कहा कि जिन्होंने विरोध किया है, कानून हाथ में लिया है, उनसे सरकार सख्ती से निपटेगी।संभल दंगों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार किया।कहा कि अखिलेश ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की है।

वह हर बार इसमें असफल हुए हैं।हरदोई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री असीम अरुण से पत्रकारों से बातचीत की।संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए हुए हिंसा पर कहा कि विरोध करने वालों ने गलत किया है।उन्होंने कानून अपने हाथ में लिया है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जिन्होंने उपद्रव किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। 


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि दंगा सरकार और प्रशासन ने कराया।इस पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि चुनाव महाराष्ट्र का हो उत्तर प्रदेश का हो, बहुत बड़ा बहुमत, बड़ा संदेश उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मतदाताओं ने भाजपा को दिया है। इसके विपरीत अखिलेश यादव ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की। 


मंत्री असीम अरुण ने कहा कि संभल में जो हुआ उसको भली भांति हम लोग समझ रहे हैं।एक कानूनी प्रक्रिया हो रही थी। उस प्रक्रिया को शांतिपूर्ण होने देना चाहिए था, लेकिन जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसका विरोध करेगा तो हमारी पुलिस हमारा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।भविष्य में यह भी हमको ध्यान रखना है कि ऐसे लोगों से हमको बचना है जो तोड़ने वाली राजनीति करते हैं। जो जोड़ने वाली राजनीति है जैसा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्रमाण मिला वो लोग पसंद करते हैं। मतदाता पसंद करते हैं और आगे बढ़ाते हैं।भाजपा ने सदैव जनता और देश हित में काम किया है।

Tags