बलरामपुर में करप्शन पर स्ट्राइक: भ्रष्ट दरोगा पर एसपी का हंटर, तीन साल तक न्यूनतम वेतन पर दंड

Strike against corruption in Baisakhi: SP's hunter on the wicked father-in-law, fined minimum wage for three years
 
Snns s
बलरामपुर। जिले के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक उपनिरीक्षक पर बड़ी कार्रवाई की। महाराजगंज तराई थाने में तैनाती के दौरान एक मुकदमे की विवेचना में जानबूझकर हेरफेर कर व्यक्तिगत लाभ उठाने के आरोप में दोषी पाए गए उपनिरीक्षक अजय गिरि पर एसपी का चाबुक चला है।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा की गई विस्तृत विभागीय जांच में उपनिरीक्षक अजय गिरि को राजकीय कार्यों में स्वेच्छाचारिता, कदाचार और नियमों की अवहेलना का स्पष्ट दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी पुलिस अधिकारी नियमावली के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें तीन वर्ष के लिए पद के न्यूनतम वेतनमान पर प्रत्यावर्तित करने का आदेश जारी किया है।

मामला तब उजागर हुआ जब यह सामने आया कि दरोगा ने एक विवेचना को अनुचित ढंग से प्रभावित कर विभागीय गरिमा को ठेस पहुंचाई। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि संबंधित उपनिरीक्षक का उद्देश्य न्याय सुनिश्चित करना नहीं, बल्कि विवेचना की आड़ में निजी स्वार्थ साधना था।
एसपी विकास कुमार की इस कड़ी कार्रवाई को पुलिस महकमे में जीरो टॉलरेंस नीति के स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है। जिला स्तर के आला अधिकारियों ने साफ संदेश दिया है कि वर्दी की आड़ में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags