छात्र अप्रतिम तिवारी ने जेईई एडवांस्ड 2025 में शानदार ऑल इंडिया रैंक (AIR) 842 प्राप्त की
Student Apratim Tiwari secured an impressive All India Rank (AIR) of 842 in JEE Advanced 2025
Mon, 2 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड, गोमती नगर, लखनऊ के छात्र अप्रतिम तिवारी ने जेईई एडवांस्ड 2025 में शानदार ऑल इंडिया रैंक (AIR) 842 प्राप्त की है। यह उत्कृष्ट उपलब्धि उनके समर्पण और एमिटी में प्राप्त उत्कृष्ट शिक्षण परंपरा का परिचायक है।
स्कूल परिवार अप्रतिम को हार्दिक बधाई देता है और आदरणीय चेयरपर्सन डॉ. अमिता चौहान का उनके दूरदर्शी नेतृत्व हेतु आभार व्यक्त करता है। प्राचार्या रचना मिश्रा ने अप्रतिम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग की सराहना की।