महाविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंग्रेजी विषय के विभिन्न छात्र छात्राएं तथा अभिभावकों ने भाग लिया
Various undergraduate and postgraduate English subject students and parents of the college participated.
Fri, 28 Feb 2025

बलरामपुर। शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे छात्र अभिवावक मीटींग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंग्रेजी विषय के विभिन्न छात्र छात्राएं तथा अभिभावकों ने भाग लिया । साथ ही, इस कार्यक्रम मे विभाग के पूर्व नेट पास छात्र विद्याराम विश्वकर्मा ने भी छात्र एवम अभिवावको के साथ अपने अनुभवों को साझा किया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ अभय नाथ ठाकुर ने किया ।
आज की मीटींग में छात्र उपस्थिति , सत्रीय कार्य , प्रोजेक्ट वर्क , सिलेबस , स्पोकन इंग्लिश , फंगसनल इंग्लिश आदि विषयो पर चर्चा की गई। विभागाध्यक्ष डाॅ आर के शुक्ल ने अपने सम्बोधन मे सभी अभिवावको का विभाग मे स्वागत किया । उन्होने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र मे शिक्षक अभिवावक मीटींग का आयोजन किया जाता है । इसमे अभिवावकों द्वारा दिए गए सुझाव विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । साथ ही , उन्होने विभाग के पूर्व छात्र विद्याराम विश्वकर्मा को नेट पास करने के उपलक्ष्य मे हार्दिक बधाई दी तथा छात्र छात्राओ को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही ।
डाॅ शुक्ल ने अंग्रेजी के प्रसिद्ध कवि जान मिलटन के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला । उन्होने मिलटन की प्रसिद्ध रचना पेराडाइज लास्ट की चर्चा की तथा पुनर्जागरण के संदर्भ मे मिलटन की रचनाओं के महत्व पर अपने विचार रखे । अंग्रेजी विभाग के छात्र विद्याराम विश्वकर्मा ने नेट परीक्षा की तैयारी के विषय मे छात्र छात्राओ को टिप्स दिए । साथ ही , आज के कार्यक्रम मे स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंग्रेजी के छात्र छात्राओ ने भी अपने विचार व्यक्त किए । छात्र छात्राओ को वर्तमान समय मे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ मे अंग्रेजी के तैयारी हेतु विभाग के शिक्षकों द्वारा टिप्स दिए। जिन अभिवावको ने अपने विचार रखे उनमे प्रमुख है अतिया कयूम , अजय तिवारी ,निहारिका शुक्ला आदि प्रमुख है । जिन छात्र छात्राओ ने अपने विचार रखे उनमे प्रमुख है रचित शुक्ला ,आकांक्षा पाण्डेय , सौम्या श्रीवास्तव , अमरीश द्विवेदी ममता शुक्ला ,अनन्या सिंह आदि । कार्यक्रम मे विभाग के सभी शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता , डाॅ अभय नाथ ठाकुर , डाॅ श्रद्धा सिंह , शिवम सिंह आदि ।
डाॅ रमेश कुमार शुक्ल
विभागाध्यक्ष
डाॅ शुक्ल ने अंग्रेजी के प्रसिद्ध कवि जान मिलटन के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला । उन्होने मिलटन की प्रसिद्ध रचना पेराडाइज लास्ट की चर्चा की तथा पुनर्जागरण के संदर्भ मे मिलटन की रचनाओं के महत्व पर अपने विचार रखे । अंग्रेजी विभाग के छात्र विद्याराम विश्वकर्मा ने नेट परीक्षा की तैयारी के विषय मे छात्र छात्राओ को टिप्स दिए । साथ ही , आज के कार्यक्रम मे स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंग्रेजी के छात्र छात्राओ ने भी अपने विचार व्यक्त किए । छात्र छात्राओ को वर्तमान समय मे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ मे अंग्रेजी के तैयारी हेतु विभाग के शिक्षकों द्वारा टिप्स दिए। जिन अभिवावको ने अपने विचार रखे उनमे प्रमुख है अतिया कयूम , अजय तिवारी ,निहारिका शुक्ला आदि प्रमुख है । जिन छात्र छात्राओ ने अपने विचार रखे उनमे प्रमुख है रचित शुक्ला ,आकांक्षा पाण्डेय , सौम्या श्रीवास्तव , अमरीश द्विवेदी ममता शुक्ला ,अनन्या सिंह आदि । कार्यक्रम मे विभाग के सभी शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता , डाॅ अभय नाथ ठाकुर , डाॅ श्रद्धा सिंह , शिवम सिंह आदि ।
डाॅ रमेश कुमार शुक्ल
विभागाध्यक्ष