छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सर्वाइकल कैंसर एवं विधिक के बारे में जागरूक किया गया
Students and teachers were made aware about cervical cancer and legal matters
Updated: Nov 18, 2024, 18:41 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सन्त एस0 राम इण्टर कालेज, डा0 सन्तराम नगर,जानकीपुरम् विस्तार लखनऊ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि मीनाक्षी सोनकर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (ADJ), डा0 नीरज सी0एच0सी0, मंजू शुक्ला अधिवक्ता, वसुंधरा सिंह नायब तहसीलदार बी0के0टी0 लखनऊ, संदीप कुमार जिला प्रोवेशन महिला कल्याण कार्यालय एवं अनुज मिश्रा लेखपाल बी0के0टी लखनऊ उपस्थिति रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मिथलेश कनौजिया, उपप्रधानाचार्य अमित बाजपेई, हेमलता वर्मा, पूजा शर्मा एवं छात्राएं अंशिका वर्मा, प्रियंका सिंह भदौरिया, सविता राजपूत ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सर्वाइकल कैंसर एवं विधिक के बारे में जागरूक किया गया।