भारती इंटर कॉलेज बलरामपुर के प्रांगण मे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओ परीक्षा तैयारी पर चर्चा

Discussion on exam preparation of students going to appear for high school and intermediate board exams in the premises of Bharti Inter College Balrampur
 
Discussion on exam preparation of students going to appear for high school and intermediate board exams in the premises of Bharti Inter College Balrampur

बलरामपुर। बी एच के एस बाल भारती इंटर कॉलेज बलरामपुर के प्रांगण मे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओ को "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम के अन्तर्गत कितनी तैयारी है, समयबद्ध  कैसे प्रश्नोत्तर दे और अच्छे अंको से कैसे उत्तीर्ण हो पर छात्र छात्राओ से संवाद किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि डा देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, डाजुबैर अहमद, डा राकेश चन्द्रा,डा केके राना,दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार द्विवेदी, अफसर हुसैन, रमेश चन्द्र त्रिपाठी आदि मे अपने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि डा प्रमोद ने कहा कि परीक्षा के जितने भी दिन बचे है,सभी छात्र परीक्षा के समय प्रातः 8बजे से 11बजे और दिन मे 2बजे से 5बजे तक बिना मोबाइल देखे,बिना चाय पिये,बिना पलक बन्द किए,बिना किसी से बात किए और समयबद्ध चैतन्यता के साथ घर पर तैयारी करेगे, यह सोचकर कि हम परीक्षा दे रहे है,

तो निश्चय ही आप उच्च अंको से पास होगे। अपने संबोधन मे डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा को भयमुक्त होकर दे,अबतक जो भी पढ़ा है उसका रिवीजन करे और प्रश्नोत्तर पूरा प्रश्नपत्र पढ़ने के बाद लिखना प्रारंभ करे तो निश्चय ही अच्छे अंक प्राप्त करेगे। आर के द्विवेदी ने कहा कि प्रश्नोत्तर लिखते समय सारे प्रश्न करने का ध्यान रखना चाहिए इसके लिए समय का निर्धारण जरूरी है। अफसर हुसैन ने कहा कि रात भर जगकर थके मन से परीक्षा नही देनी चाहिए इससे याद किए गए प्रश्न भी भूलने की पूरी सम्भावना होती है। कार्यक्रम मे दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने छात्रो के विभिन्न प्रश्नो के उत्तर भी दिये ,उन्होने कहा एकाग्रचित होकर ही परीक्षा दे।

कार्यक्रम मे कक्षा 12 के छात्र छात्राओ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। कार्यक्रम मे कक्षा 12 के सर्वोत्तम मेधावी छात्र करन चौहान एवं छात्रा नन्दिनी गुप्ता को सम्मानित किया गया। कालेज प्रबंधक डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा बोर्ड परीक्षा देने जा रहे सभी छात्र छात्राओ को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम मे अनीता चौहान,मनीष कुमार,सौरभ श्रीवास्तव,कुसुम शुक्ल,अंशुल सिंह, डालमणि पाठक,मोनिका श्रीवास्तव,वंदना सिंह,संचित राम वर्मा आदि एवं छात्र-छात्राये उपस्थित हुए।

Tags