बिना पटाखों की दिवाली मनाएंगे छात्र 

Students will celebrate Diwali without firecrackers
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल  , विराज खंड के विद्यार्थियों ने लिया प्रण, पर्यावरण संरक्षण के लिए ,बिना पटाखों की दिवाली मनाएंगे" विद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन किया गया जिसने नन्हें  मुन्ने छात्रों ने कविता , नृत्य व गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । 
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने सभी से हरित दीपावली मनाने का आग्रह किया तथा स्वयं पटाख़े न जलाने का भी प्रण लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मिश्रा जी ने  छात्रों के  इस विचार  का समर्थन किया तथा उनके अनुपम प्रदर्शन के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की, इसके साथ ही सभी को दीपावली  की  हार्दिक शुभकामनाएँ  भी दी ।

Share this story