विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का आनंद लिया

Students enjoyed Holi by applying colors on each other
 
Students enjoyed Holi by applying colors on each other
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।चिनहट क्षेत्र में स्थित श्री अयोध्या सिंह मेमो. इण्टर कॉलेज में होली का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का आनंद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने बताया कि त्यौहार ही हमारे अंदर हर्ष और उल्लास का संचार करते हैं। 

Yy

जिसके द्वारा हमारी पुरातन संस्कृति एवं सभ्यता जीवित हो उठती है। लोगों में आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रादुर्भाव होता है। इसी का परिचायक रंगों का त्यौहार होली श्री अयोध्या सिंह मेमो. इण्टर कॉलेज में धूम-धाम से मनाया गया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। अंत में विद्यालय की प्रबन्धक शैल सिंह ने सबको होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह होली हमारे जीवन में बुराईयों को समाप्त कर अच्छाईयों का समावेश करती है तथा परस्पर प्रेम बन्धुत्व एवं भाईचारे को जागृत करती ह

Fft

हमें अपने समस्त वैमनस्य व शुत्रता को त्याग कर एक-दूसरे के साथ मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करने की प्रेरणा देती है।

Tags