Powered by myUpchar

बीएड विभाग के छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन, मिला सम्मान

Students of B.Ed department performed excellently and received honor
 
Students of B.Ed department performed excellently and received honor
बलरामपुर। एस एस खन्ना गर्ल्स कॉलेज प्रयागराज द्वारा आयोजित कल्चरल एंड आर्ट यूथ फेस्टिवल "मस्ती की पाठशाला 2025" में एकांकी प्रतियोगिता में एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर  के बीएड विभाग के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मधु टंडन बीएड फैकल्टी, सन्दन लाल सावल दास खन्ना महिला महाविद्यालय प्रयागराज द्वारा केवल बीएड के विद्यार्थियों हेतु "शिक्षा एक कलात्मक अनुभव " के सिद्धांत पर आधारित कल्चरल एंड आर्ट यूथ फेस्टिवल 2025 का आयोजन 18 मार्च 2025 को किया गया जिसमें एमएलके कॉलेज के बीएड विभाग के छात्रों ने  विभिन्न प्रतियोगिताओं डिबेट ,जस्ट ए मिनिट, क्षणिका ,एकांकी ,फेस पेंटिंग ,लोकगीत तथा वीडियो मेकिंग में प्रतिभाग किया तथा एकांकी में प्रथम ,क्षणिका  में द्वितीय तथा लोकगीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकांकी में मुख्य भूमिका तथा निर्देशन विकेशका त्रिपाठी सहित श्रद्धा सिंह, अपर्णा मिश्रा, पूजा जायसवाल तथा अतुल मिश्रा ने भूमिका निभाई । क्षणिका में द्वितीय स्थान खुशबू तिवारी ने प्राप्त किया वहीं लोकगीत का नेतृत्व पाथेश्वर दुबे ने किया तथा उनका साथ महेंद्र यादव, विकास प्रजापति, अभिषेक विश्वकर्मा ,अतुल मिश्रा  सीमा मिश्रा तथा शिवांगी  ने दिया। इन छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ प्रथम  ₹2000 द्वितीय 1500 तथा तृतीय स्थान हेतु ₹1000 का नगद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ । छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम से वापस आने पर  प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पांडे ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की । दल का नेतृत्व प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्रा तथा डॉ राम रहीम से किया।

Tags