Powered by myUpchar
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट के छात्रों ने किया भरवारा एसटीपी प्लांट का शैक्षिक दौरा
Students of Dr. Ram Manohar Lohia Institute made an educational visit to Bharwara STP Plant
Tue, 8 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमएलआईएमएस) के डिप्लोमा इन सैनिटेशन कोर्स के छात्र-छात्राओं ने भरवारा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शैक्षिक दौरा किया। यह प्लांट उत्तर प्रदेश सरकार की ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ योजना के अंतर्गत संचालित हो रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सुएज इंडिया के पास है।
सुएज इंडिया की तकनीकी टीम ने छात्रों को शहरी जल प्रबंधन और सीवेज ट्रीटमेंट की आधुनिक प्रक्रिया से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार इस प्लांट में गंदे पानी को साफ कर उपयोगी जल में बदला जाता है, जिससे न केवल जल संरक्षण होता है, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ पहुंचता है।
आरएमएलआईएमएस की फैकल्टी सदस्य डॉली ने इस शैक्षिक यात्रा पर संतोष जताते हुए कहा कि भरवारा एसटीपी का रखरखाव सुएज इंडिया बहुत ही बेहतरीन ढंग से कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरे परिसर में हरियाली है और पेड़ों की वजह से दुर्गंध की कोई समस्या नहीं है, जो आमतौर पर ऐसे प्लांट्स में होती है।
नर्सिंग छात्रा श्रेयांशी यादव ने कहा कि इस भ्रमण से उन्हें यह समझने को मिला कि कैसे एक पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर गंदे पानी में से प्लास्टिक, पॉलिथीन, बोतलें और अन्य कचरे को अलग करती है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें यह समझना चाहिए कि प्लास्टिक को नाली या नालों में फेंकने की बजाय कूड़ेदान में डालना चाहिए।
सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का युवा अब स्वच्छता को लेकर सजग हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या प्रशासन की नहीं है, बल्कि आम जनता को भी इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। जब नागरिक और संस्थाएं मिलकर काम करेंगी, तभी हम लखनऊ को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बना सकेंगे।