इरम पब्लिक कॉलेज के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
Excellent performance of Iram Public College students in board examination
Tue, 14 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर एल पाण्डेय).केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् के आज घोषित नतीजों में इरम पब्लिक कॉलेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर इरम शैक्षणिक समूह के प्रबंधक डॉ० बज्मी युनूस ने बताया कि इण्टर परीक्षा में मुसफ्फा फातिमा हाई स्कूल में गौरी सिंह ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कई छात्रों ने 93% से अधिक अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक ख्वाज़ा फैज़ी युनूस एवं सचिव सैफी युनूस एवं प्रधानाचार्या सहर सुल्तान ने सफल छात्रों को बधाई दी एवं बेहतरीन भविष्य की कामना की।
