माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सदर विधायक पलटूराम से मुलाकात की
Students of Mount Litera Zee School met Sadar MLA Palturam
Aug 23, 2024, 21:00 IST
बलरामपुर। शुक्रवार को खमौहवा स्थित किडजी एवं माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सदर विधायक पलटूराम से मुलाकात की तथा इस दौरान बच्चों ने अपने विद्यालय के मार्ग में बने जर्जर पुल पर पानी भरने से स्कूल आने जाने में हो रही समस्याओं से सदर विधायक को अवगत कराया। बच्चों ने विधायक पलटू राम मुलाकात के दौरान निवेदन किया
कि उनके विद्यालय के मार्ग में पड़ने वाला पुल प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाता है, जिस कारण पुल पर पानी भर जाता है जिससे स्कूल आने जाने में समस्या होती है जिससे छात्रों की शिक्षा में अवरोध उत्पन्न होता है। बच्चों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सदर विधायक पलटू राम ने जल्द ही बच्चों के शिक्षा में उत्पन्न होने वाले इस अवरोध को दूर करने का आश्वासन दिया।
स्कूल के डायरेक्टर राजा अग्रवाल ने भी विधायक से समस्या का समाधान कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय पानी भर जाने से बच्चों की शिक्षा में समस्या उत्त्पन्न होती है, हालांकि स्कूल द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है परंतु इसमें शिक्षा के मानकों को पूर्ण करने में असुविधा होती है।