नालंदा शिक्षण संस्थान एवं सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के बच्चो ने इंटर में सफलता पाई

Students of Nalanda Educational Institute and Seth M R Jaipuria School achieved success in Intermediate
 
Students of Nalanda Educational Institute and Seth M R Jaipuria School achieved success in Intermediate
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) 
सीबीएससी बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध नालंदा शिक्षण संस्थान में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 59 छात्र/छात्राए ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 57 छात्र/छात्राओ ने सफलता हासिल की।इस प्रकार स्कूल के इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 96.61% रहा हैIविद्यालय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले रिषभ वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी दिलेरगंज ने 93.2 % अंक प्राप्त किए।

Students of Nalanda Educational Institute and Seth M R Jaipuria School achieved success in Intermediate

दूसरे स्थान पर मयंक प्रताप सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी बारीपुर ने 92.8 प्रतिशत अंक और यशी सिंह पुत्र हरि बख्श सिंह निवासी महुआ टोला ने 91प्रतिशत अंक अर्जित करके स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया

Students of Nalanda Educational Institute and Seth M R Jaipuria School achieved success in Intermediate

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमन डॉ सोम शेखर दीक्षित व विद्यालय डायरेक्टर प्रखर दीक्षित एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एम.एच.नकवी ने सभी छात्र/छात्राओं और अभिभावकों को छात्र /छात्राओं की अच्छी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

Students of Nalanda Educational Institute and Seth M R Jaipuria School achieved success in Intermediate
सीबीएसई बोर्ड-12वीं की परीक्षा में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल की छात्रा आन्या बाथम सुपुत्री नवनीत गुप्ता ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की।

Tags