संत एस राम इंटर कॉलेज जानकीपुरम विस्तार लखनऊ के छात्र- छात्राओं ने लहराया विद्यालय का परचम
Students of Sant S Ram Inter College Jankipuram Extension Lucknow hoisted the school flag
Mon, 6 May 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। 8 वीं जिला स्तरीय वाडो काई कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन चौक स्टेडियम लखनऊ में हुआ, जिसमें संत एस राम इंटर कॉलेज जानकीपुरम विस्तार लखनऊ के छात्र छात्राओं ने अपने विद्यालय का परचम लहराते हुए
अंशिका वर्मा,समीक्षा राजपूत,आयुषी सिंह,प्रियांशी वर्मा,सृष्टि वर्मा,गुनगुन सिंह,प्रियंका सिंह, आशु खरवार अंशिका शर्मा,नैना राजपूत,अनुराधा यादव,अनमोल वैश्य, रितिक मोदी ने गोल्ड मेडल एवं नंदनी यादव ,वैष्णवी राज सिंह, महक पाल ,शांभवी राज सिंह,लक्ष्मी राजपूत,वैष्णवी मिश्रा ,हर्षित राजपूत,अभय सिंह,अंकित खरवार ने सिल्वर मेडल तथा कांस्य पदक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं अंजली मोदी ,जिया कुमारी,शैली वर्मा, पीहू सिंह रहे।