Powered by myUpchar

एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ के छात्रों ने गेट 2025 में हासिल की बड़ी सफलता!

Students of SR Group of Institutions, Lucknow Achieve Great Success in GATE 2025!
 
Nfgg
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ के एग्रीकल्चर विभाग की छात्रा खुशी गुप्ता और छात्र अबू तल्हा खां, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के अमन वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अजय कुमार और रोहित विश्वकर्मा, तथा इलेक्ट्रिकल विभाग के आदित्य नारायण ने गेट 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
खुशी गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 26 और गेट स्कोर 657 प्राप्त किया, जबकि अबू तल्हा खां ने ऑल इंडिया रैंक 34 और गेट स्कोर 626 हासिल किया। अमन वर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 27128 और गेट स्कोर 323, आदित्य नारायण ने ऑल इंडिया रैंक 18390 और गेट स्कोर 255, रोहित विश्वकर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 3328 और गेट स्कोर 495, तथा अजय कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 17721 और गेट स्कोर 288 प्राप्त किया।
आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हजारों छात्रों ने भाग लिया, जिनमें भारत समेत अन्य देशों के विद्यार्थी भी शामिल थे।
संस्थान के चेयरमैन एमएलसी पवन सिंह चौहान और वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "यह सफलता कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन का परिणाम है। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और बेहतरीन अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
संस्थान के शिक्षकों और प्रशासन ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags