रुचिखंड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Children of St. Joseph's College located in Ruchikhand took out voter awareness rally.
Thu, 16 May 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर सेंट जोसेफ कॉलेज, रुचि खंड, शारदा नगर के सैकड़ों छात्रों ने हाथ में छोटे-छोटे तिरंगे और मतदान जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए एक भव्य रैली निकाली।
सेंट जोसेफ के बच्चों ने एक स्वर में रुचि खंड आशियाना के लोगों से 20 मई 2024 को वोट डालने की अपील की.
रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सेंट जोसफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की जिम्मेदारी इन बच्चों के कंधों पर है और ये ही भविष्य के भाग्य विधाता हैं।
रैली आस-पास के क्षेत्र में निकाली गई और क्षेत्रीय नागरिकों से आगामी 20 मई 2024 लोकसभा चुनाव के दिन अपने घरों से बाहर निकलकर एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने और वोट डालने की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक नम्रता अग्रवाल, प्रधानाचार्या चारु खरबंदा, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने रैली में प्रतिभाग किया।