दिव्यांग दिवस पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, मनमोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए अतिथि
Students showcased their talent on Disability Day, captivating guests with their captivating performances.
Thu, 4 Dec 2025

बलरामपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर गिफ्टेबल फाउंडेशन द्वारा तहसील बलरामपुर स्थित धुसाह संचालित समावेशी शिक्षा विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, समूहगान, प्रेरक प्रस्तुतियों सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की उत्साहपूर्ण सहभागिता और आत्मविश्वास ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कहा कि “दिव्यांग बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली होते हैं। यदि उन्हें समान अवसर और अनुकूल वातावरण मिले, तो वे अपनी क्षमताओं को अद्भुत रूप से विकसित कर सकते हैं।” उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
