गोयल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत छात्रों ने ली जागरूकता शपथ
Students took awareness oath under Road Safety Fortnight in Goyal Mahavidyalaya
Thu, 2 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (२२ अप्रेल से ०४ मई २०२४) के अंतर्गत गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर स्टडीज महाविद्यालय, अयोध्या रोड लखनऊ में सड़क सुरक्षा जागरूकता के महत्त्व को दर्शाते हुए दिनांक ०२ मई २०२४ को महाविद्यालय परिसर में छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई गयी।
इसी श्रृंखला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष पाण्डे ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी जिसमें वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। अभियान के तहत महाविद्यालय में गठित रोड सेफ्टी क्लब के मास्टर ट्रेनर निर्मल कुमार ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नो के माध्यम से छात्रों को अवगत कराया और साथ ही जानकारी दी की सुरक्षा परखवाडा के क्रम में २२ अप्रैल २०२४ को निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित करी गई। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट लेखन के माध्यम से इस जागरूकता अभियान को और सफल बनाया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों के साथ सभी शिक्षकों ने सहभागिता दिखायी।