राष्ट्रीय युवा पर्व-2026 पर प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन में सम्मिलित होंगे विद्यार्थी
लखनऊ, जनवरी 2026। राष्ट्रीय युवा पर्व-2026 के अवसर पर 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को अपरान्ह 2:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार देशभर के विद्यार्थियों को सजीव (लाइव) उद्बोधन देंगे। इस कार्यक्रम में लखनऊ मण्डल के सभी माध्यमिक विद्यालयों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
अनुसचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता का आह्वान
लखनऊ मण्डल के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय युवा पर्व-2026 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री का यह उद्बोधन ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य को लेकर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी अपेक्षित है।
छह जनपदों में निर्देश जारी
लखनऊ मण्डल के सभी छह जनपद—लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव एवं रायबरेली में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जेडी लखनऊ मण्डल कार्यालय से निर्देश संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को प्रेषित कर दिए गए हैं।
लिंक समय से किया जाएगा साझा
डॉ. दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का लिंक सभी जनपदों को ई-मेल एवं व्हाट्सऐप के माध्यम से समय रहते भेज दिया जाएगा।
डॉ. दिनेश कुमार का संदेश
लखनऊ मण्डल के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धन से अनुरोध है कि 12 जनवरी 2026 को अपरान्ह 2:30 बजे अपने अधिकतम विद्यार्थियों को इस सजीव प्रसारण का साक्षी बनाएं।”
— डॉ. दिनेश कुमार, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मण्डल

