Powered by myUpchar
टग ऑफ वार गर्ल्स में स्टडी हॉल कालेज ने बाजी मारी

क्रिकेट में फाइनल में आईएमआरटी कालेज को हराकर अम्बालिका इंस्टीट्यूट विजेता रहा। नुक्कड-नाटक में एलपीसीपीएस विजेता रहा। कबड्डी में सिटी लॉ कालेज विजेता रहा। वालीबाल गर्ल्स में बीबीडी कालेज विजेता रहा। वालीबाल गर्ल्स में लखनऊ विश्वविद्यालय विजयी रहा। टग ऑफ वार गर्ल्स में स्टडी हॉल कालेज ने बाजी मारी। टग ऑफ वार ब्वायज में आईएमआरटी कालेज ने परचम लहराया।
शाटपुट गर्ल्स में नवयुग कालेज से स्नेहा जायसवाल प्रथम रही। शाटपुट ब्वायज में आईएमआरटी कालेज से शौर्य सिंह प्रथम रहे। फाइन आर्ट- मेंहदी में टेक्नो इंस्टीट्यूट की महक शर्मा एवं आर्या सिंह प्रथम रही। फेस पेंटिंग में आईएमआरटी कालेज से प्रित्यांशु विजयी रहे। पेंटिंग एण्ड स्केचिंग में सीआईएमएस की आंचल जीती। रंगोली में टेक्नो इंस्टीट्यूट की अनु, क्रिस्टीना, तनु निकिता प्रथम रही। आज दूसरे दिन के समस्त कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुए एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतियोगी खिलाड़ियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।