Powered by myUpchar

टग ऑफ वार गर्ल्स में स्टडी हॉल कालेज ने बाजी मारी

Study Hall College won the Tug of War Girls
 
Study Hall College won the Tug of War Girls
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।फेस्ट का दूसरा दिन रहा खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम, तीन दिवसीय आई0एम0आइ0टी0 फ्यूजन फेस्ट 2025 के दूसरे दिन दिनांक 11.04.2025 की शुरूआत पूरे जोश और उल्लास के साथ किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए आयोजित की गई। कुछ प्रमुख प्रतियोगिताओं मंे खेल प्रतियोगिता क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीवाल, शॉटपुट, टग ऑफ वार, सांस्कृतिक प्रतियोगिता मंे सोलो सिंगिंग, बैटल ऑफ डांस, गु्रप डांस, नुक्कड़ नाटक, बैंड वार आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें आई0एम0आर0टी समेत लखनऊ के अन्य प्रमुख कालेज सिटी कॉलेज, रामा डिग्री कॉलेज, अम्बालिका इंस्टिट्यूट, एसएमएस कॉलेज , यश राज एजुकेशनल इंस्टिट्यूट , मॉडर्न गर्ल्स डिग्री कॉलेज, के के सी, लखनऊ विश्वविद्यालय, भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जमकर भाग लिया एवं पूरे प्रोग्राम का लुफ्त उठाया। 

Study Hall College won the Tug of War Girls
क्रिकेट में फाइनल में आईएमआरटी कालेज को हराकर अम्बालिका इंस्टीट्यूट विजेता रहा। नुक्कड-नाटक में एलपीसीपीएस विजेता रहा। कबड्डी में सिटी लॉ कालेज विजेता रहा। वालीबाल गर्ल्स में बीबीडी कालेज विजेता रहा। वालीबाल गर्ल्स में लखनऊ विश्वविद्यालय विजयी रहा। टग ऑफ वार गर्ल्स में स्टडी हॉल कालेज ने बाजी मारी। टग ऑफ वार ब्वायज में आईएमआरटी कालेज ने परचम लहराया।

Study Hall College won the Tug of War Girls

शाटपुट गर्ल्स में नवयुग कालेज से स्नेहा जायसवाल प्रथम रही। शाटपुट ब्वायज में आईएमआरटी कालेज से शौर्य सिंह प्रथम रहे। फाइन आर्ट- मेंहदी में टेक्नो इंस्टीट्यूट की महक शर्मा एवं आर्या सिंह प्रथम रही। फेस पेंटिंग में आईएमआरटी कालेज से प्रित्यांशु विजयी रहे। पेंटिंग एण्ड स्केचिंग में सीआईएमएस की आंचल जीती। रंगोली में टेक्नो इंस्टीट्यूट की अनु, क्रिस्टीना, तनु निकिता प्रथम रही।  आज दूसरे दिन के समस्त कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुए एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतियोगी खिलाड़ियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

Tags