स्टडी हॉल दोस्ती ने विशेष जरूरतों वाले बच्चों को सशक्त बनाते हुए पूरे किए 20 वर्ष
लखनऊ, 20 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश में विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुके स्टडी हॉल दोस्ती ने अपने 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर “स्पोर्ट्स एंड रिदम” फील्ड डे का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर खेल, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों की क्षमताओं, आत्मविश्वास और समग्र विकास का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अभिभावक, शिक्षक, छात्र तथा स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में प्रो. झा ने कहा, सच्ची समावेशी शिक्षा स्वीकार्यता और सम्मान से शुरू होती है। जब हम हर बच्चे की क्षमता पर विश्वास करते हैं और उसकी अलग पहचान का सम्मान करते हैं, तभी वास्तविक सीख संभव होती है। दोस्ती यह सिद्ध करता है कि जब समावेशी शिक्षा को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाता है, तो विशेष जरूरतों वाले बच्चे आत्मविश्वास और गरिमा के साथ आगे बढ़ते हैं।

स्टडी हॉल दोस्ती, स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन का एक एकीकृत कार्यक्रम है, जो गोमती नगर स्थित स्टडी हॉल परिसर में संचालित होता है। यहाँ विशेष जरूरतों वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ थेरेपी और जीवन कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जो पहल वर्षों पहले अनौपचारिक रूप से शुरू हुई थी, वह आज 20 वर्षों में एक सशक्त और संरचित मॉडल बन चुकी है और वर्तमान में 170 से अधिक बच्चों की सेवा कर रही है।

इस अवसर पर स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की संस्थापक एवं सीईओ डॉ. उर्वशी साहनी ने कहा,दोस्ती की शुरुआत किसी औपचारिक योजना के तहत नहीं हुई थी। डॉक्टर विशेष जरूरतों वाले बच्चों को स्टडी हॉल भेजने लगे थे, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि यहां बच्चों को समझा जाएगा, अपनाया जाएगा और कभी मना नहीं किया जाएगा। बीस वर्षों में यही विश्वास दोस्ती को करुणा, सम्मान और हर बच्चे की क्षमता में आस्था रखने वाले एक मजबूत कार्यक्रम में बदलने का आधार बना।

दोस्ती की हेडमिस्ट्रेस तरन्नुम खान ने कहा,दोस्ती में हम हर बच्चे की विशिष्टता का सम्मान करते हैं और उनके प्रयासों व विकास को सराहते हैं। हाल ही में हमारी छात्रा आस्था राय को राज्य स्तरीय प्रेरणा स्तोत्र से सम्मानित किया गया, जो हमारे दृष्टिकोण का प्रमाण है। दोस्ती के छात्रों ने स्पेशल ओलंपिक्स में उत्तर प्रदेश और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई सम्मान अर्जित किए हैं। यह दिखाता है कि जब विशेष जरूरतों वाले बच्चों, विशेषकर लड़कियों, को सही सहयोग और अवसर मिलते हैं, तो वे असाधारण उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान लेज़िम नृत्य, स्केटिंग, छात्र बैंड सहित कई ऊर्जावान प्रस्तुतियां हुईं। माँओं और बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत विशेष नृत्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया और अभिभावक-बच्चे के रिश्ते की मजबूती को खूबसूरती से दर्शाया।कार्यक्रम का समापन क्रिसमस ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों और परिवारजनों ने बच्चों की प्रगति, आत्मविश्वास और प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया।
