Powered by myUpchar

स्टडी हॉल प्रेप ने प्रेप क्लास 2024-25 के दीक्षांत समारोह मनाया

Study Hall Prep Celebrates Convocation of Prep Class of 2024-25
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय): स्टडी हॉल प्रेप ने अपने नन्हे विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह मनाया, जो उनके शुरुआती शिक्षा सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह समारोह 21 मार्च 2025 को स्टडी हॉल विपुल खंड कैंपस में हुआ, जहां बच्चों, माता-पिता और शिक्षकों ने प्रेप क्लास 2024-25 बैच की उपलब्धियों का जश्न मनाया।


समारोह में नन्हे स्नातकों और उनके जूनियर्स द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। स्टडी हॉल प्रेप की हेडमिस्ट्रेस, रचना सिन्हा ने माता-पिता का धन्यवाद किया कि उन्होंने स्कूल पर विश्वास किया और अपने बच्चों की परवरिश में स्कूल का साथ दिया। उन्होंने कहा, "स्टडी हॉल 1986 से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप शिक्षा दे रहा है। हमने हमेशा यह समझा कि पढ़ाई बच्चों के लिए रोचक और आनंददायक होनी चाहिए। बचपन सिर्फ बड़े होने की तैयारी नहीं, बल्कि एक उत्सव होना चाहिए।


स्टडी हॉल की प्रिंसिपल मीनाक्षी बहादुर ने कहा, "हम बच्चों को एक ऐसा वातावरण देने के लिए समर्पित हैं, जहां वे सामाजिक, भावनात्मक और शैक्षणिक रूप से विकसित हो सकें। हमारा उद्देश्य हर बच्चे में जिज्ञासा और सीखने के प्रति प्रेम जगाना है, जो गतिविधि-आधारित शिक्षा के माध्यम से संभव होता है।"


माता-पिता ने भी स्कूल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। विराज की माँ, श्रीपर्णा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम सच में अपने बच्चों की परवरिश में स्कूल के साथ भागीदार हैं। यहां की शिक्षा किसी और स्कूल जैसी नहीं है। मैं अपने बेटे में आत्मविश्वास देख सकती हूँ। उसमें जो विकास हुआ है, वह मुझे बहुत खुश करता है। मैं शिक्षकों और स्कूल की बहुत आभारी हूँ। स्कूल ने इस खास मौके को अपने विद्यार्थियों और उनके परिवारों के साथ मिलकर मनाया। यह समारोह बच्चों के जीवनभर के सीखने की यात्रा की एक नई शुरुआत है।

Tags