स्टडी हॉल स्कूल–कानपुर रोड ने वार्षिक खेल दिवस 2025 ‘पैशन इन एक्शन’ का आयोजन किया

Study Hall School – Kanpur Road organized its annual Sports Day 2025, themed 'Passion in Action'.
 
Study Hall School – Kanpur Road organized its annual Sports Day 2025, themed 'Passion in Action'.
लखनऊ, 24 दिसंबर 2025। स्टडी हॉल स्कूल–कानपुर रोड में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस ‘पैशन इन एक्शन’ बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मीनाक्षी त्रिवेदी, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय रहीं, जबकि शक्ति सिंह यादव, वाइस प्रेसिडेंट एवं प्लांट हेड, अशोक लेलैंड लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

kopko

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। इसके बाद उद्घाटन समारोह, आकर्षक मार्च पास्ट और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

koo

अपने संबोधन में डॉ. मीनाक्षी त्रिवेदी ने स्टडी हॉल द्वारा दी जा रही समग्र शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि खेल बच्चों में आत्मविश्वास, सहनशीलता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

opo9

विशिष्ट अतिथि शक्ति सिंह यादव ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। इससे उनमें टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित होता है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्टडी हॉल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की तथा संस्था के साथ सहयोग की इच्छा भी व्यक्त की।

9oi9o

इस अवसर पर स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की संस्थापक एवं सीईओ ने कहा,“स्टडी हॉल अपने 40 वर्ष पूरे करने जा रहा है। प्रारंभ से ही हमने परीक्षा की बजाय सीखने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है। गतिविधि आधारित और अनुभवात्मक शिक्षा हमारी पद्धति का मूल आधार रही है। यह प्रसन्नता की बात है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 ने अब इन्हीं सिद्धांतों को औपचारिक मान्यता दी है।”

pmi

प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं, रिले रेस, मनोरंजक खेलों और समूह प्रस्तुतियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हे बच्चों की जोशीली प्रस्तुतियों से लेकर वरिष्ठ छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक रेस तक, पूरे खेल दिवस ने अपने नाम ‘पैशन इन एक्शन’ को सार्थक किया।

jniou

अभिभावकों के लिए आयोजित विशेष रेस ने विद्यालय और परिवार के बीच आपसी जुड़ाव को और अधिक मजबूत किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण, धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे सभी प्रतिभागियों के मन में उत्साह और अविस्मरणीय स्मृतियाँ संचित हुईं।

Tags