राज्य सभा की सरकारी आश्वासन समिति का लखनऊ में अध्ययन दौरा संपन्न

Rajya Sabha Committee on Government Assurances concludes its study tour in Lucknow
 
Rajya Sabha Committee on Government Assurances concludes its study tour in Lucknow

लखनऊ। राज्य सभा की सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति (Committee on Government Assurances) का दो दिवसीय अध्ययन दौरा दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस समिति की अध्यक्षता माननीय सांसद, राज्य सभा, डॉ. एम. तंबीदुरई ने की। समिति के अन्य सदस्यों में माननीय सांसदगण श्री बिरेंद्र प्रसाद बैश्य, श्री नीरज डांगी, श्री आर. गिरी राजन, श्रीमती दर्शाना सिंह एवं श्री लहर सिंह सिरोया शामिल थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो महत्वपूर्ण बैठकें

समिति ने अपने अध्ययन दौरे के दौरान दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के प्रमुख विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया:

  1. प्रथम बैठक: यह बैठक उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री शशि प्रकाश गोयल और केंद्र व राज्य सरकार के चुनिंदा मंत्रालयों/विभागों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई।

  2. द्वितीय बैठक: इस बैठक में वित्तीय सेवाएँ विभाग (DFS) और दो प्रमुख बैंकों—इंडियन बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया—के शीर्ष अधिकारियों के साथ विभिन्न वित्तीय विषयों पर चर्चा की गई।

समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों का स्वागत इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री बिनोद कुमार और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कल्याण कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।

बैंकिंग क्षेत्र पर प्रस्तुतीकरण

द्वितीय बैठक के दौरान, इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री बिनोद कुमार ने बैंक के व्यवसाय (Business) और नेटवर्क पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया, साथ ही समिति द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर नोडल बैंक (इंडियन बैंक) के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के साथ बैंक के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह अध्ययन दौरा सरकारी आश्वासनों और वित्तीय सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

Tags