Powered by myUpchar

स्तुति ने पास की गेट की परीक्षा, बढ़ाया जिले का मान

Stuti passed the GATE exam, increased the prestige of the district
 
Stuti passed the GATE exam, increased the prestige of the district
बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के भूगोल विभाग की प्रो. रेखा विश्वकर्मा की सुपुत्री स्तुति विश्वकर्मा ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले का मान बढ़ाया है। स्तुति की सफलता पर सहयोगी शिक्षकों ने हर्ष जताया है।

 स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राथमिक  व माध्यमिक शिक्षा पूर्ण कर वर्ष 2018 में  उच्च शिक्षा के लिए स्तुति ने मध्य प्रदेश के डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर का रुख किया और वहाँ से  स्नातक और प्राणि विज्ञान विषय में परास्नातक किया है। स्तुति ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार सहित जिले का भी मान बढ़ाया है।

स्तुति के पिता एल एम विश्वकर्मा व माता प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने अपनी बिटिया की उपलब्धि पर खुशी जताया है। स्तुति ने अपनी सफलता का श्रेय  अपने परिवार व शिक्षकों और कठिन परिश्रम को दिया है। उन्होंने बताया कि गेट परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने नियमित अध्ययन और सही रणनीति पर ध्यान दिया जिससे इस सफलता को प्राप्त करने में आसानी हुई। साथी शिक्षक की बेटी स्तुति की सफलता पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो0 एस एन सिंह,डॉ अजहरुद्दीन, डॉ अनुज सिंह,डॉ विनीत कुमार व प्रतीची सिंह ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

Tags