संघर्ष से मिली सफलता देती है स्वाभिमान, नहीं लाती अभिमान
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
प्रमोद प्रधान ग्राम सभा पूरेतिलकराम (लालगंज, प्रतापगढ़) में नाग पंचमी के पावन अवसर पर लंबी कूद और कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी 🏆 और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए ग्राम प्रधान प्रमोद प्रधान ने कहा संघर्ष से मिली सफलता केवल आत्मगौरव देती है, उसमें कभी अहंकार नहीं होता।

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभाशाली युवाओं और आयोजन में उपस्थित सभी सम्माननीय नागरिकों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

यह आयोजन न केवल ग्रामीण युवाओं के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी साबित हुआ।

