सफलता:शाहाबाद की अभिक्षा ने परिवार का गौरव बढ़ाया
Success: Abhiksha of Shahabad increased the pride of the family
Thu, 15 May 2025

शाहाबाद(हरदोई) लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सहानुभूति समाचार मनीष मिश्रा।सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में शाहाबाद की अभिक्षा श्रीवास्तव ने 93.4 प्रतिशत अंक पाकर शाहाबाद में अपने परिवार का नाम रोशन किया है।अभिक्षा ने नालंदा शिक्षण संस्थान से इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की सफलता पाई है।
शाहाबाद में अच्छे अंक अर्जित करने वाली होनहार अभिक्षा के पिता अभिषेक श्रीवास्तव अधिवक्ता और माता रश्मि श्रीवास्तव ने इसको अपनी बेटी की मेहनत और लगन के साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन व बड़ो के आशीर्वाद का परिणाम बताया है।होनहार बेटी अभिक्षा ने बताया कि वह बड़े होकर आईएएस बन कर देश का गौरव बढ़ाना चाहती है।
कहा कि अगर प्रयास सार्थक दिशा में हैं तो मंजिल प्राप्त करना आसान है इसलिये सदैव अपने लक्ष्य को निर्धारण करके तैयारी करना चाहिए।इस सफलता पर उनके परिवारिकजनों ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही स्कूल परिवार ने भी अपनी छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।