इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और मुथूट ग्रुप के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)
लखनऊ में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और मुथूट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सहयोग से मुथूट ग्रुप के लेखराज स्थित कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर का उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ के चेयरमैन श्री ओ. पी. पाठक ने किया।
रक्तदान: जीवन बचाने का सबसे बड़ा योगदान
श्री पाठक ने अपने उद्घाटन भाषण में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। यह एक ऐसा कार्य है, जिससे हम किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकते हैं।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है, क्योंकि रक्त की आपूर्ति शरीर 24 घंटे में स्वतः ही पुनः बना लेता है।
कर्मचारियों को किया प्रेरित
मुथूट ग्रुप के सीनियर रीजनल मैनेजर अनिल कुमार ने इस अवसर पर अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "रक्तदान न केवल एक श्रेष्ठ कार्य है, बल्कि इससे एक बार में तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।" उन्होंने कर्मचारियों से इस मानवीय कार्य में भाग लेने की अपील की।
रक्तदाताओं को मिला सम्मान
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में कुल 26 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसे ब्लड डोनेशन अधिकारी ने महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस रक्तदान शिविर में श्री ओ. पी. पाठक, अरविन्द पाठक, रूप कुमार शर्मा, आलोक सक्सेना, हर्षित शुक्ला, और मुथूट ग्रुप से रमेश बाबू व मानवेन्द्र तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।