अवध कैटर्स एसोसिएशन (OCA) की वार्षिक आम बैठक 2025 का सफल आयोजन

Successful organization of Annual General Meeting 2025 of Avadh Caterers Association (OCA)
 
Successful organization of Annual General Meeting 2025 of Avadh Caterers Association (OCA)
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।   अवध कैटर्स एसोसिएशन (OCA) की वार्षिक आम बैठक (AGM) 2025 का आयोजन आज लखनऊ स्थित गोल्डन ब्लॉसम इम्पीरियल रिसोर्ट में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 800 से अधिक कैटरर्स ने भाग लिया, जिससे संगठन की एकता और बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण मिला।

बैठक की मुख्य झलकियाँ

इस AGM में बीते वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा, सदस्य-प्रस्तावों पर चर्चा और आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। सभी सदस्यों ने खुलकर अपने विचार साझा किए, जिससे संगठन को आगे की रणनीति बनाने में सहयोग मिला।

उद्घाटन एवं विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने कैटरिंग उद्योग के आयोजन, सेवा, स्वच्छता और कौशल विकास में योगदान की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कड़ी बताया।

विशेष अतिथि एवं प्रदर्शनी

इस अवसर पर आयोजित कैटरिंग प्रदर्शनी में देशभर के प्रमुख ब्रांड्स ने भाग लिया और आधुनिक उपकरण, पैकेजिंग सॉल्यूशंस, फूड इनोवेशन और डेकोरेशन आइडियाज़ प्रस्तुत किए।
प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री राजेश कुमार अग्रहरि (एमडी, राजेश मसाला) एवं श्री अमरनाथ मिश्रा (अध्यक्ष, लखनऊ व्यापार मंडल) द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने आयोजन की उत्कृष्टता और पेशेवर व्यवस्था की प्रशंसा की।

प्रायोजक एवं समर्थनकर्ता

  • टाइटल स्पॉन्सर: राजेश मसाला

  • प्लैटिनम स्पॉन्सर: ज्ञान डेयरी

  • गोल्ड स्पॉन्सर: FITT वाटर एवं पंसारी इंडस्ट्रीज

स्मारिका विमोचन

इस आयोजन में "अवध कैटर्स एसोसिएशन स्मारिका – चौथा संस्करण (2025)" का औपचारिक विमोचन भी हुआ, जो संगठन की अब तक की यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा को दर्शाता है।

प्रबंधन टीम की भूमिका

कार्यक्रम में OCA के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें शामिल हैं:

  • अध्यक्ष: श्री अजय टाईक्खा

  • सचिव: श्री कमल सचदेवा

  • संयुक्त सचिव: श्री ऐज़ाज़ अहमद

  • कोषाध्यक्ष: श्री हेमन्त गिरी

  • उपाध्यक्ष: श्री शिव अजवानी, श्री साकेत केसरवानी, श्री आकाश मिश्रा

  • मुख्य सलाहकार: श्री अशोक गुरनानी, श्री संदीप आहूजा, श्री जुगल सचदेवा

  • बोर्ड सदस्य: श्री राजीव गुरनानी, श्री अंकित खत्री, श्री अनिल किशोर, श्री शंकर गुप्ता, श्री राम गोपाल शर्मा, श्री अनिल तिवारी, श्री तुषार गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता

Tags