एथराइज़ द्वारा CoachCraft 25 का सफल आयोजन 100 से अधिक कोच और 50+ स्कूल-अकादमियों की भागीदारी, ग्रासरूट स्पोर्ट्स के फ़्यूचर पर मंथन

लखनऊ, 2 नवम्बर 2025 | भारत में ग्रासरूट स्पोर्ट्स के विकास को मजबूत आधार देने के उद्देश्य से एथराइज़ ने शनिवार को “CoachCraft 25” का आयोजन किया। यह इवेंट सैवी ग्रैंड, गोमती नगर में आयोजित हुआ, जिसमें 50 से अधिक स्कूलों व स्पोर्ट्स अकादमियों के करीब 100 से ज्यादा कोच शामिल हुए। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन कोचों को समर्पित रहा, जो स्कूल स्तर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की नींव तैयार करते हैं। कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन, ओपन हाउस एड्रेस और इंटरएक्टिव सेशंस के साथ विभिन्न टीम-बेस्ड फन एक्टिविटीज भी शामिल रहीं, जिनसे कोचों के बीच सहयोग, सीख और नेटवर्किंग को बढ़ावा मिला।
स्कूल + कोच = मजबूत फ्यूचर टैलेंट पाइपलाइन” – निखिल कुमार
एथराइज़ के फाउंडर और सीईओ निखिल कुमार ने कहा: हमारा उद्देश्य स्कूल और कोचेज़ को सशक्त बनाकर ऐसी प्रणाली तैयार करना है, जहां भारत की स्पोर्ट्स टैलेंट पाइपलाइन ग्रासरूट से प्रो लेवल तक मजबूती से आगे बढ़ सके।”
फिटनेस को एजुकेशन का अभिन्न हिस्सा बनाने की ज़रूरत
पूर्व Dentsu एवं Adobe एग्जीक्यूटिव और एथराइज़ एडवाइज़र होसे लियोन ने कहा कि भारत में फिटनेस और गेमिंग कल्चर धीरे-धीरे प्राथमिकता में आया है, और इसी कारण ब्रांड और स्पॉन्सर्स ग्रासरूट टैलेंट को नोटिस करने लगे हैं — इसे उन्होंने भारत में सकारात्मक परिवर्तन बताया।

मानसिक स्वास्थ्य + रिकवरी = परफॉर्मेंस बैलेंस
स्पोर्ट्स फिजियो और रिहैबिलिटेशन एक्सपर्ट योगेश शेट्टी ने कहा कि एथलीट की उपलब्धि सिर्फ शारीरिक क्षमता पर निर्भर नहीं होती, बल्कि सही रीकवरी, मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस मैनेजमेंट भी बराबर ज़रूरी हैं।
एथराइज़ चैम्पियनशिप 2025 – लखनऊ की घोषणा
इवेंट के दौरान “एथराइज़ चैम्पियनशिप 2025 – लखनऊ” की लॉन्च डेट भी घोषित की गई। यह मल्टी-स्पोर्ट स्कूल लेवल चैंपियनशिप 28 नवम्बर 2025 से शुरू होगी।
-
एथलेटिक्स – 28 से 30 नवम्बर
Venue: 35 PAC महानगर सिंथेटिक ट्रैक -
बैडमिंटन व चेस – 5 से 7 दिसम्बर
Venue: BBD बैडमिंटन अकादमी

