मां की ममता का ऐसा अंजाम: अनाथ बच्ची को गोद लिया, बड़ी होकर उसी ने ले ली जान

This is the result of mother's love: she adopted an orphan girl, but when she grew up she took her own life
 
मां की ममता का ऐसा अंजाम: अनाथ बच्ची को गोद लिया, बड़ी होकर उसी ने ले ली जान
ओडिशा डेस्क | क्राइम रिपोर्ट
ओडिशा के गजपति ज़िले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो रिश्तों की बुनियाद और भरोसे को झकझोर कर रख देता है। एक महिला ने जिस अनाथ बच्ची को सहारा देकर अपनी बेटी बनाया, उसी बेटी ने बड़े होकर अपनी मां की ही निर्मम हत्या कर दी।

सड़क किनारे मिली थी बच्ची, मां का प्यार बना उसकी ताक़त


करीब 14 साल पहले भुवनेश्वर में राजलक्ष्मी कर और उनके पति को एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। दंपत्ति ने उसे गोद लिया और पूरे प्यार से उसकी परवरिश की। लेकिन पति की मृत्यु के बाद राजलक्ष्मी ने अकेले ही उस बच्ची को पाला। बेटी की अच्छी पढ़ाई के लिए वह परलाखेमुंडी शहर में बस गईं और एक किराए के मकान में रहने लगीं।

रिश्तों में आई दरार, बना हत्या की साज़िश का आधार


समय के साथ लड़की की नज़दीकियां शहर के दो युवकों – मंदिर के पुजारी गणेश रथ (21) और उसके दोस्त दिनेश साहू (20) से बढ़ने लगीं। मां राजलक्ष्मी ने जब इन संबंधों पर आपत्ति जताई, तो बेटी और मां के बीच तनाव गहराने लगा। इसी तनातनी ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया।

नींद की गोली से शुरू हुआ मौत का खेल


29 अप्रैल की शाम को नाबालिग लड़की ने अपनी मां को पहले नींद की गोलियां खिलाईं, फिर जब वे बेहोश हो गईं तो दोनों युवक घर पर आए। तीनों ने मिलकर कथित तौर पर तकिए से दम घोंटकर राजलक्ष्मी की हत्या कर दी। इसके बाद मां को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल और रिश्तेदारों को बताया गया कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

मासूम चेहरा, शातिर प्लान


हत्या के बाद अगले दिन भुवनेश्वर में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। सब कुछ इतनी सफाई से किया गया कि किसी को शक तक नहीं हुआ। लेकिन 15 दिन बाद मामला तब उजागर हुआ जब राजलक्ष्मी के भाई को लड़की का मोबाइल मिला।

इंस्टाग्राम चैट से खुला राज


मोबाइल की जांच में इंस्टाग्राम चैट से बड़ा खुलासा हुआ। चैट में हत्या की पूरी योजना, राजलक्ष्मी के गहनों और पैसे को हथियाने की बातें और तीनों आरोपियों के बीच की बातचीत सामने आई। इस जानकारी के आधार पर लड़की के मामा ने 14 मई को परलाखेमुंडी थाने में केस दर्ज कराया।

तीनों आरोपी गिरफ़्तार, सबूत भी बरामद


जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की समेत गणेश रथ और दिनेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से:

लगभग 30 ग्राम सोने के गहने

तीन मोबाइल फोन

हत्या में इस्तेमाल किए गए दो तकिए
बरामद हुए हैं। आरोप है कि लड़की ने पहले ही कुछ गहने रथ को दे दिए थे, जिसे उसने गिरवी रखकर करीब 2.4 लाख रुपये हासिल किए थे।

Tags