सुधीर भाई गोयल का जन्मदिन सेवा पर्व के रूप में मनाया गया
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। जन्मदिवस पर महारोगियों से रक्षा सूत्र बंधवाकर महारोगी गोरीशंकर को आश्रय दिया और आश्रम परिवार के दिव्याशीष प्राप्त किएजन्मदिन की शुरूआत सूर्य को अर्द्ध देकर की गौ रक्षा-पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
कृष्णजन्माष्टमी पर ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने अपना जन्मोत्सव सेवा पर्व के रूप में आश्रम परिवार के 850 सदस्यों के साथ मनाया उनके बीच खुशियाँ बांटी। सर्वप्रथम सुधीर भाई ने सूर्य को अर्घ्य देकर गौ सेवा कर गौ-रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया। प्रतिवर्षानुसार कुष्ठधाम हामूखेडी के महारोगी भाई बहन आश्रम में आए,
भाईजी की कलाई पर महारोगी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे व भाईजी के साथ कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गौरी दीदी ने विशेष भोजन कराकर अन्नदान-वस्त्रदान किया। 80 वर्षीय अशक्त निशक्त महारोगी गोरीशंकर को आश्रय दिया और आश्रम परिवार के दिव्याशीष प्राप्त किए। जन्मदिवस पर देश-विदेश से अनेक गणमान्यजनों एवं समाजसेवियों ने बधाई प्रेषित कर सेवा पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाऐं प्रेषित की।विशेष रूप से विनोबा। विचार प्रवाह परिवार के श्री जयेश भाई पटेल डा पुष्पेंद्र दुबे, संजय राय, प्राची बहन, कविता येनोरकर, सुभाष पाटिल , संजय भाई वाराणसी, विमला बहन विनोबा आश्रम, डा निशा त्यागी, गिरीश भाई काशी डा सुगन बरंट पूर्व अध्यक्ष सर्व सेवा संघ ने भी शुभकामनाएं दी।