Powered by myUpchar

सुएज इंडिया ने जल और स्वच्छता संकट के समाधान पर आयोजित की बैठक

Suez India organises meeting on solutions to water and sanitation crisis
 
Suez India organises meeting on solutions to water and sanitation crisis
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।शनिवार को "विश्व जल दिवस" के अवसर पर सुएज इंडिया और इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन (IWWA) ने जल एवं स्वच्छता संकट के समाधान को लेकर एक विचार-विमर्श सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में आयोजित हुआ, जिसमें नागरिक जीवन में स्वच्छ जल की उपलब्धता और सतत प्रबंधन पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत भरवारा एसटीपी परिसर में पौधरोपण के साथ हुई। इस दौरान (IWWA) के चेयरमैन संजय सिंह ने समाज में बदलाव की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा, "समाज को बदलने के लिए सबसे पहले हमें स्वयं में बदलाव लाना होगा। जल संरक्षण और स्वच्छता की आदतों को अपनाकर ही हम संकट से निपट सकते हैं।

विश्व जल दिवस के अवसर पर सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने जल के सीमित संसाधन होने पर जोर देते हुए कहा कि जल न केवल जीवन का आधार है, बल्कि अर्थव्यवस्था की धुरी भी है| इसके संरक्षण के लिए तकनीकी इनोवेशन और जन-जागरूकता दोनों जरूरी हैं।

कार्यक्रम में ऑल इंडिया वाटर वर्क्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन पी.के. चौरसिया, सेक्रेटरी कमल सिंह, डी एन यादव जलनिगम से जेई सौरभ यादव तथा सुएज इंडिया से प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र भारती, जन संपर्क अधिकारी अक्षत सक्सेना, मयंक कुमार,अरुण द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। उपस्थित विशेषज्ञों ने जल पुनर्चक्रण और सार्वजनिक नीतियों में सुधार जैसे मुद्दों पर मंथन किया।

कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था: "जल संरक्षण सभी की साझा जिम्मेदारी है, और इसके लिए सरकार, निजी क्षेत्र और आम नागरिकों को मिलकर काम करना होगा।

Tags