सुल्तानपुर: महिला ने लगाया देवरानी और परिवार पर वर्षों तक यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण का गंभीर आरोप

Sultanpur: Woman accuses sister-in-law and family of sexual harassment and mental abuse for years
 
Sultanpur: Woman accuses sister-in-law and family of sexual harassment and mental abuse for years
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश। जनपद सुल्तानपुर के थाना धनपतगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलक पाण्डेय का पुरवा, मौजा लोहंगी, की एक महिला कंचन पांडेय ने अपने ही ससुराल पक्ष के सदस्यों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में कई वर्षों तक चले शारीरिक और मानसिक शोषण की भयानक आपबीती सुनाई है।

पीड़िता कंचन पांडेय के अनुसार, यह उत्पीड़न उसकी देवरानी अश्वनी पांडे के इशारे पर किया गया। पीड़िता का आरोप है कि जब भी उसे घर में अकेली पाया गया, ससुराल के पुरुष सदस्यों ने उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने इन कृत्यों में ससुर इंद्रपाल, देवर प्रदीप, छोटे देवर संदीप, और यहाँ तक कि देवरानी के भाई प्रशांत मिश्रा के भी शामिल होने का आरोप लगाया है।

जबरन नशीली दवाइयों का सेवन कराने का आरोप

पीड़िता ने यह भी बताया है कि इस दौरान उसे जबरन नशीली दवाइयों का सेवन कराया गया, जिससे उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति लगातार बिगड़ती गई और उसकी "जिंदगी ही खत्म" हो गई है। यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसमें परिवार के कई सदस्यों पर सुनियोजित तरीके से यौन और मानसिक शोषण करने का आरोप है।

अब देखना यह है कि शासन और प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब संज्ञान लेता है। स्थानीय निवासियों और समाज को उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले की गहन जांच करेगा और पीड़िता को जल्द से जल्द उचित न्याय सुनिश्चित करेगा, साथ ही यदि दोषी पाए जाते हैं तो आरोपितों को कठोर दंड दिया जाएगा।

Tags