पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में की रात्रि गणना, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए सख्त निर्देश
The Superintendent of Police conducted night counting in the police line and gave strict instructions to curb crime.
Sat, 20 Dec 2025
बलरामपुर। जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार देर रात रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रात्रि गणना (रोल कॉल) कर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की तथा ड्यूटी व्यवस्था की समीक्षा की।
सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण
रात्रि गणना के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पिकेट ड्यूटी, रात्रि गश्त एवं चेकिंग व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानों एवं चौकियों की गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्दी के मौसम एवं रात्रि के समय चोरी, नकबजनी एवं वाहन चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में रणनीतिक गश्त और सघन चेकिंग बेहद आवश्यक है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए।
जनता से संवाद पर दिया जोर
एसपी विकास कुमार ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि गश्त के दौरान आम नागरिकों से संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही अपराध मुक्त समाज की स्थापना संभव है। साथ ही, आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल यूपी डायल 112 अथवा नजदीकी थाने को दें। पुलिस द्वारा सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक
बलरामपुर विशाल पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि गणना के पश्चात सभी पुलिसकर्मियों को उनकी निर्धारित ड्यूटी पर रवाना किया गया। इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में सक्रियता देखने को मिली है। पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख से यह स्पष्ट है कि जनपद में कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
