पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना मझिला के आरक्षी विजय प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
Superintendent of Police Neeraj Kumar Jadoun suspended constable Vijay Prakash Singh of Majhila police station with immediate effect.
Sat, 23 Nov 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). डॉयल 112 थाना मंझिला जनपद हरदोई में तैनात आरक्षी विजय प्रकाश सिंह (पीएनओ-182351004) द्वारा ड़यूटी के दौरान शराब का सेवन करने व नशे मे होने की पुष्टि होना पाये जाने पर प्रभारी
निरीक्षक थाना मंझिला जनपद हरदोई द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा आरक्षी विजय प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।
जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
