अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर कुमार मकवाना से मिले सुरजीत कुमार सिंह
प्रतिनिधिमंडल ने आयोग अध्यक्ष को अवगत कराया कि उत्तराखंड में घटित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के विरुद्ध सोशल मीडिया पर कुछ विरोधी तत्वों द्वारा निरंतर झूठे, निराधार और तथ्यहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि दुष्यंत कुमार गौतम अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय जननेता हैं। उन्होंने इन आरोपों पर कई बार सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण भी दिया है, इसके बावजूद उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जाना न केवल अनुचित बल्कि कानून के खिलाफ है।
शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की ओर से आयोग अध्यक्ष से आग्रह किया गया कि विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे और निराधार आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों की छवि धूमिल करने और बदनाम करने वाले षड्यंत्रकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
