सुशीला ने खेल मंत्री को किया क्लीन बोल्ड : विडियो 

Sushila clean bowled the sports minister
सुशीला ने खेल मंत्री को किया क्लीन बोल्ड 

प्रतापगढ़ : राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली रहने वाली 12 साल की सुशीला मीणा एक बार फिर से अपनी बॉलिंग को लेकर चर्चा में हैं। इस सुशीला ने अपनी शानदार गेंदबाजी से राजस्थान के युवा एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को क्लीन बोल्ड कर दिया। 

खेल मंत्री ने सुशीला की गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया

खेल मंत्री ने सुशीला की गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह खुद उनकी गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। इस वीडियो के साथ राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लिखा, 'बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए।इस मौके पर खेल मंत्री ने सुशीला का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित किया। 


खेल मंत्री ने सुशीला को सम्मानित करते हुए क्रिकेट किट भी प्रदान किया

खेल मंत्री ने सुशीला को सम्मानित करते हुए क्रिकेट किट भी प्रदान किया। बता दें कि हाल ही में सुशीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सुशीला स्कूल की ड्रेस में गेंदबाजी करती हुई दिखी थीं। सुशीला की गेंदबाजी में खास बात यह थी कि उनका बॉलिंग एक्शन भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की तरह था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुशीला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जब सुशीला की बॉलिंग को देखा तो वे भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुशीला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, 'सहज, साधारण और देखने में प्यारा, सुशीला मीणा की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है जहीर खान... क्या आपने इसे देखा।

सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर जहीर खान ने भी रिएक्ट किया

सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर जहीर खान ने भी रिएक्ट किया। जहीर ने सचिन का जवाब देते हुए कहा, 'आप बिल्कुल सही हैं। मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं। उसकी गेंदबाजी बहुत ही स्मूद और प्रभावशाली है। वह पहले से ही बहुत सारी प्रतिभा दिखा रही है।'सुशीला प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के रामेर तालाब की रहने वाली हैं। 

सुशीला का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है

सुशीला अपनी बॉलिंग एक्शन को लेकर काफी सुर्खियों में है। सुशीला का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन उसमें क्रिकेट के प्रति गजब दिवानगी है। वह क्रिकेट खेलते समय तेज गेंदबाजी करती है। सुशीला के पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जबकि मां का नाम शांति बाई मीणा है। सुशीला के माता-पिता मजदूरी और खेती कर अपना गुजारा करती है।

Share this story